एनडीए देश और गरीबों की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • whatsapp
  • Telegram
एनडीए देश और गरीबों की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए देश की प्रगति और गरीबों तथा वंचितों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी ने कल चंडीगढ़ में एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि बैठक में सुशासन और लोगों के जीवन-स्तर को बेहतर बनाने पर व्यापक चर्चा हुई।


बैठक में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे। बैठक में संविधान का अमृत महोत्सव मनाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में एनडीए के 17 मुख्यमंत्रियों और 18 उप-मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया।


भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह किसी गैर-कांग्रेसी सरकार की पहली बैठक थी और इसमें सभी दलों ने भागीदारी की। उन्‍होंने कहा कि बैठक में छह संकल्प पारित किये गये।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सम्‍मेलन में विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्‍त हुआ।

Next Story
Share it