पीएम मोदी और जर्मन चांसलर की हैदराबाद हाउस में बैठक
7वें भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र...
7वें भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र...
7वें भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत-जर्मनी सहयोग में विस्तार की दृष्टि से यह बैठक बेहद अहम है। इस बैठक में दोनों देशों के बीच सुरक्षा और रक्षा सहयोग बढ़ाने, प्रतिभा की गतिशीलता के लिए अधिक अवसर, गहन आर्थिक सहयोग, हरित और सतत विकास साझेदारी और उभरती और रणनीतिक प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग पर विचार-विमर्श करने के लिए बातचीत होगी।
इससे पहले जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाक़ात की। मुलाक़ात में कई प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई। साथ ही दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था, निवेश और विनिर्माण, प्रौद्योगिकी और नवाचार, सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में अधिक सहयोग की सम्भावना पर चर्चा की। दोनों नेता भारत-जर्मनी सहयोग की नई रफ़्तार को बनाए रखने पर सहमत हुए।