प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ
X



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे मुताबिक आज देश भर के 70 साल या उससे उपर के बुजुर्गों को दीपावली पर्व पर नायाब तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आज ये 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू होंगे। इस अवसर पर जिला स्तर पर कार्यक्रम हुए और पीएम मोदी के कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया। भिवानी के नागरिक अस्पताल में विधायक घनश्याम सर्राफ व सीएमओ डॉ रघुबीर शांडिल्य ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तनाव मुक्त जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई।

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि दीपावली पर पीएम मोदी ने 70 साल के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का और हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने हर प्रदेश वासी को फ्री डायलिसिस का नायब तोहफ़ा दिया है। वहीं भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि भिवानी जिला में 13 लाख के करीब जनसंख्या है। जिसमें 8-9 फीसदी 70 या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं।

इस हिसाब से एक लाख के करीब बुजुर्गो को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये के आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा। इसको लेकर आय की कोई सीमा या शर्त नहीं है। उन्होंने बताया कि ये कार्ड बनने शुरू हो गए हैं और सीएचसी सेंटर पर, आसा वर्कर से या खुद ऑनलाइन आवेदन कर बनवा सकते हैं। बाइट- डॉ रघुबीर शांडिल्य (सीएमओ) एवं विधायक घनश्याम सर्राफ।

Next Story
Share it