अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया है, प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में...
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया है, प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में...
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया है, प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में कहा गया है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की तरफ से मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए के राहत की घोषणा की है।
अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में कई यात्रियों के हताहत होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। साथ ही घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए एयर लिफ्ट किया गया।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि लगातार राहत और बचाव का काम चल रहा है। घायलों में जिनकी हालत नाजुक है उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है।