जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह आज झारखंड में भरेंगें चुनावी हुंकार

  • whatsapp
  • Telegram
जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह आज झारखंड में भरेंगें चुनावी हुंकार
X


झारखंड विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं। 13 तारीख को यहां मतदाता 43 सीट पर प्रत्याशियों की किस्मत तय कर देंगे। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत लगा दी है। यहां मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने अपने नेताओं की फौज उतार दी है। आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री प्रचार करने आ रहे हैं।

नड्डा विश्रामपुर और रामगढ़ विधानसभा में जनसभा करेंगे और रांची में डॉक्टरों के साथ संवाद करेंगे। अमित शाह जहां पलामू, हजारीबाग, पूर्व सिंहभूम के पोटका में रैली करेंगे तो वहीं जमशेदपुर में रोड शो पर निकलेंगे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी खूंटी और चतरा में बीजेपी का प्रचार करेंगे। बीजेपी का दावा है कि हेमंत सोरेन की सरकार वापस नहीं आएगी। बीजेपी ने बांग्लादेशी घुसपैठ, आदिवासियों की अस्मिता, रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा समेत भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाया है और लगातार सोरेन सरकार पर हमलावर है।

Next Story
Share it