देवोत्थानी एकादशी पर आज श्रद्धालु कर रहे पूजन अर्चन

  • whatsapp
  • Telegram
देवोत्थानी एकादशी पर आज श्रद्धालु कर रहे पूजन अर्चन
X


देवोत्थानी एकादशी के अवसर पर आज श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान कर पूजन अर्चन कर रहे हैं। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवोत्थानी एकादशी कहा जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार आज के दिन श्री हरि विष्णु चार माह की योगनिद्रा के बाद वापस आते हैं। आज से हिंदू मतावलंबियों में मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है।

एकादशी के अवसर पर लोग बड़ी संख्या में प्रमुख स्थानों की परिक्रमा भी कर रहे हैं। वृंदावन, अयोध्या, वाराणसी नैमिषारण्य आदि प्रमुख तीर्थ स्थानों पर सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

Next Story
Share it