भारत कैरिकॉम के सदस्य देशों के साथ हमेशा खड़ा रहा है: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

  • whatsapp
  • Telegram
भारत कैरिकॉम के सदस्य देशों के साथ हमेशा खड़ा रहा है: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
X

भारत कैरिकॉम के सदस्य देशों के साथ हमेशा खड़ा रहा है: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत कैरिकॉम के सदस्य देशों के साथ हमेशा खड़ा रहा है। कैरिकॉम के सदस्य देशों के लिए कोविड या प्राकृतिक आपदाएं, क्षमता निर्माण या विकास जैसे मुद्दों पर भारत एक भरोसेमंद भागीदार की तरह आगे बढ़ा है। कल रात गयाना के जॉर्जटाउन में भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन पांच साल बाद हो रहा है और इन पांच सालों में दुनिया ने कई बदलाव देखे हैं। इस दौरान मानवजाति को कई बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, जिसने ग्लोबल साउथ के देशों को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा कैरिकॉम के साथ मिलकर इन चुनौतियों का सामना करने की कोशिश की है।

भारत-कैरिकॉम की साझेदारी को और सशक्‍त बनाने के लिए श्री मोदी ने सात प्रमुख प्रस्‍ताव कैरिकॉम अर्थात क्षमता निर्माण, कृषि और खाद्य सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, नवाचार, प्रौद्योगिकी और व्‍यापार, क्रिकेट और संस्‍कृति, महासागरीय अर्थव्‍यवस्‍था और समुद्री सुरक्षा तथा औषधि और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा को पेश किया।


भारत के लोगों की ओर से श्री मोदी ने कैरिबियन क्षेत्र में तूफान बेरिल के दौरान हुए नुकसान पर दुख व्यक्त किया। अपने समापन संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और कैरिकॉम के देशों के बीच के संबंध विगत के साझा मूल्‍यों पर आधारित हैं। उन्‍होंने वर्तमान समय की आवश्‍यकताओं और भविष्‍य की आकांक्षाओं को साझा किया। श्री मोदी ने कहा कि भारत इन संबंधों को नई ऊंचाई त‍क ले जाने के प्रति पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि भारत ग्‍लोबल साउथ के देशों की चिंताओं और इसकी प्राथमिकताओं पर पूरी तरह से ध्‍यान केन्द्रित कर रहा है।

श्री मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष भारत की अध्‍यक्षता के अंतर्गत जी-20 ग्‍लोबल साउथ की आवाज के रूप में उभरकर सामने आया है। मंगलवार को ब्राजील में भी श्री मोदी ने ग्‍लोबल साउथ के देशों को प्राथमिकता देने का आह्वान वैश्विक समुदाय से किया। उन्‍होंने कहा कि इन संस्‍थानों को आज की दुनिया और आज के समाज तथा समय की आवश्‍यकता के साथ परिवर्तित करने की जरूरत है। श्री मोदी ने कहा कि इसे वास्‍तविकता में बदलने के लिए कैरिकॉम के साथ निकटतम सहयोग और कैरिकॉम का समर्थन बहुत महत्‍वपूर्ण है।



प्रधानमंत्री ने कैरिकॉम के मौजूदा अध्‍यक्ष ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल के साथ दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्‍मेलन की सह-अध्‍यक्षता की। श्री मोदी ने शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करने के लिए गयाना के राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर इरफान अली का आभार व्‍यक्‍त किया। इस शिखर सम्‍मेलन में राष्‍ट्राध्‍यक्ष और सदस्‍य देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए।

Next Story
Share it