भारत टीबी के खात्‍मे के लिए बहुकेंद्रित प्रयास कर रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

  • whatsapp
  • Telegram
भारत टीबी के खात्‍मे के लिए बहुकेंद्रित प्रयास कर रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
X


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि तपेदिक के खिलाफ भारत का संघर्ष सौ दिन के विशेष अभियान के साथ और मजबूत हो गया है। इस अभियान के तहत टीबी संक्रमण से अधिक ग्रस्‍त जिलों पर विशेष रूप से ध्‍यान दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि भारत टीबी के खात्‍मे के लिए बहुकेंद्रित प्रयास कर रहा है, जिसमें रोगियों को पर्याप्त उपचार उपलब्ध कराना, जन भागीदारी, नई औषधि और प्रोद्यौगिकी का उपयोग तथा बेहतर नैदानिक उपाय शामिल हैं।

उन्‍होंने टीबी के उन्‍मूलन के लिए साथ मिलकर प्रयास करने की अपील की। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जे पी नड्डा के एक पोस्‍ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निक्षय मित्र तथा लघु और प्रभावी उपचार जैसी पहल से तपेदिक संक्रमण में काफी कमी आई है। इससे उपचार के बाद स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़ी है और टीबी से संघर्ष में भारत के वैश्विक नेतृत्‍व को बल मिला है।

Next Story
Share it