पीएम मोदी ने 'राइजिंग राजस्थान' कार्यक्रम को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 'राइजिंग राजस्थान' कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने निवेशकों से बनते हुए...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 'राइजिंग राजस्थान' कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने निवेशकों से बनते हुए...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 'राइजिंग राजस्थान' कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने निवेशकों से बनते हुए आत्मनिर्भर भारत की विकास यात्रा की बात की। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, वहीं देश का MSME सेक्टर तेज़ी से विकास कर रहा है। ऐसे में भारत कई क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग हब बन चुका है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में पीएलआई स्कीम की वजह से कैसे मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र रोज नई ऊंचाई छू रहा है। उन्होंने निवेशकों से आह्वान किया कि भारत में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां संभावनाएं अपार हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के विकास से देश के विकास पर हमारा फोकस है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का ऊर्जा सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान है। राजस्थान निवेश के लिए बेहतरीन गंतव्य है।
पीएम मोदी ने कहा, डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डाटा और डिलीवरी की शक्ति भारत की सफलता को दर्शाती है। दुनिया का हर निवेशक भारत को लेकर उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र के चलते भारत ने विकास किया है।