प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रसिद्ध फिल्‍मकार राजकपूर के परिवार से नई दिल्‍ली में मुलाकात की

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रसिद्ध फिल्‍मकार राजकपूर के परिवार से नई दिल्‍ली में मुलाकात की
X



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रसिद्ध फिल्‍मकार राजकपूर की 14 दिसम्‍बर को उनकी 100वीं जयंती समारोह के पहले उनके जीवन और विरासत को याद करने के लिए कल नई दिल्‍ली में उनके परिवार से मुलाकात की। कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री को राजकपूर पर आयोजित फिल्म समारोह में आमंत्रित किया। यह समारोह 13 से 15 दिसंबर के बीच चालीस शहरों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें राजकपूर की प्रसिद्ध फिल्‍में दिखाई जायेंगी। प्रधानमंत्री ने देश के लिए राजकपूर के योगदान की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि राजकपूर ने भारत के सॉफ्ट पावर को एक ऐसे समय में विश्‍व में स्‍थापित किया, जब ये उपलब्धि आसान नहीं थी।


श्री मोदी ने परिवार से कहा कि मध्य एशिया में भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी संभावना है और उसका उपयोग करने की दिशा में काम करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज कपूर का वहां के लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा को मध्य एशिया में नई पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए और उन्होंने परिवार से एक ऐसी फिल्म बनाने का आग्रह किया जो एक कड़ी के रूप में काम करेगी।


इस अवसर पर सिनेमा की ताकत को याद करते हुए, श्री मोदी ने एक घटना का उल्‍लेख किया और कहा कि जब पूर्ववर्ती जनसंघ पार्टी दिल्ली में चुनाव हार गई थी, तब नेताओं ने राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी' देखने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब फिर से सवेरा देखा है।

Next Story
Share it