राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने डी. गुकेश को शतरंज चैंपियन बनने पर दी बधाई

  • whatsapp
  • Telegram
राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने डी. गुकेश को शतरंज चैंपियन बनने पर दी बधाई
X


राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जनदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने डी. गुकेश को सबसे कम उम्र में विश्‍व शतरंज चैंपियन बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि गुकेश की जीत भारत को शतरंज की महाशक्ति के रूप में प्रदर्शित करती है। उन्‍होंने कहा कि गुकेश ने पूरे देश को इस जीत से गौरान्वित किया है। राष्‍ट्रपति ने गुकेश के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की।


उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि यह असाधारण उपलब्धि विश्‍व शतरंज में भारत के लिए गर्व का क्षण है। उन्‍होंने गुकेश को भविष्‍य में और सफलताएं प्राप्‍त करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर डी. गुकेश को बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज कर दिया है, बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।

Next Story
Share it