जापान के यामानाशी प्रांत गवर्नर कोटारो नागासाकी ने किया ताजमहल का दीदार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करने के बाद जापान के यामानाशी प्रांत के गवर्नर कोटारो नागासाकी लखनऊ में प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल का दीदार...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करने के बाद जापान के यामानाशी प्रांत के गवर्नर कोटारो नागासाकी लखनऊ में प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल का दीदार...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात करने के बाद जापान के यामानाशी प्रांत के गवर्नर कोटारो नागासाकी लखनऊ में प्रतिनिधिमंडल के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए कल शाम ताजनगरी आगरा पहुंचे। रात्रि विश्राम के बाद उन्होंनेआज सुबह ताजमहल का दीदार किया ।
इससे पहले गवर्नर कोटारो नागासाकी अपने बेटे और प्रतिनिधिमण्डल के साथ होटल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शिल्पग्राम पहुंचे जहां से गोल्फकार्ट में सवार होकर प्रेम के प्रतीक ताजमहल पहुंचे ।ताज दीदार के दौरान गवर्नर कोटारो नागासाकी ने अपने मोबाईल फोन से ताज़ के फोटो खींचे और डायना बेंच पर बेटे और प्रतिनिधिमण्डल के साथ फोटो सेशन भी कराया।
इस दौरान गाइड द्वारा गवर्नर कोटारो नागासाकी और प्रतिनिधिमंडल को ताजमहल के इतिहास और पच्चीकारी के बारे में जानकारी दी गयी।करीब एक घण्टे तक ताजमहल का दीदार करते वक्त सभी ने ताजमहल की सुंदरता और उसकी पच्चीकारी की जमकर प्रशंसा की।