नए साल के पहले दिन अयोध्या में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
नए साल के पहले दिन अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। अयोध्या में भोर से ही मंगला आरती के साथ ही पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया है। हर तरफ...
Admin | Updated on:1 Jan 2025 12:19 PM IST
X
नए साल के पहले दिन अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। अयोध्या में भोर से ही मंगला आरती के साथ ही पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया है। हर तरफ...
नए साल के पहले दिन अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। अयोध्या में भोर से ही मंगला आरती के साथ ही पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया है। हर तरफ जयश्री राम के उद्घोष सुनाई दे रहे हैं। रामपथ से लेकर भक्ति पथ तक पूरे दिन श्रद्धालुओं के जयघोष गूंज रहा है।
नए साल के पहले दिन के अवसर पर भक्तों ने पूजा-अर्चना के साथ-साथ सरयू नदी में डुबकी भी लगाई। भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं। पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, वहीं कई रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है।
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला नया साल है। इस मौके पर अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ रही है।
Next Story