पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग परियोजना का आज करेंगे उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग परियोजना का आज करेंगे उद्घाटन
X


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह सुरंग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में आवाजाही सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री सुरंग बनाने वाले मज़दूरों से मिलकर इस इंजीनियरिंग उपलब्धि में योगदान के लिए उनका उत्‍साहवर्धन करेंगे। करीब 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग सुरंग परियोजना के निर्माण पर 2 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं।



यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से बचाते हुए लद्दाख तक सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगी। इससे पर्यटक अब साल भर सोनमर्ग जा सकेंगे, जिससे शीतकालीन पर्यटन, रोमांचक खेल और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। इस सुरंग के बनने से वाहनों की गति भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी, जिससे श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच निर्बाध आवाजाही में समय की बचत के साथ-साथ रक्षा रसद, आर्थिक विकास और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में सामाजिक-सांस्कृतिक एकीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

Next Story
Share it