पीएम मोदी मुंबई में तीन युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित करेंगे

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी मुंबई में तीन युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित करेंगे
X




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को मुंबई में भारतीय नौसेना के तीन आधुनिक युद्धपोतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर

भारतीय नौसेना का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, 15 जनवरी भारतीय नौसेना के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होगा। तीन अग्रणी नौसैनिक लड़ाकू जहाजों के शामिल होने से रक्षा में वैश्विक नेता बनने और आत्मनिर्भरता की दिशा में देश की कोशिशों को मजबूती मिलेगी।




वीड़ियो सोर्स: @indiannavy

Next Story
Share it