उत्तराखंड : चार मई को प्रातः छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड : चार मई को प्रातः छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
X



करोड़ों सनातनियों की आस्था से जुड़े बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को शुभ लग्नानुसार प्रातः छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। आज वसंत पंचमी के अवसर पर पुरातन परंपरानुसार टिहरी राजपरिवार के नरेंद्रनगर महल में पंचांग और चौकी पूजन के बाद कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया। कपाट खुलने से पूर्व 22 अप्रैल को भगवान बदरीनाथ के महाभिषेक के लिए नरेंद्रनगर महल में तिलों का तेल निकाला जाएगा।

उसी दिन राज दरबार से गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा आरंभ होगी। कपाट खोलने का मुहूर्त निकाले जाने के मौके पर नरेंद्रनगर महल में आयोजित पूजा-अर्चना में पूर्व टिहरी राजपरिवार के महाराजा मनुज्येंद्र शाह, महारानी व टिहरी की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, बद्रीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी, बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल मौजूद रहे।



Next Story
Share it