महाकुम्भ: भूटान नरेश और सीएम योगी ने लगाई आस्था की डुबकी

  • whatsapp
  • Telegram
महाकुम्भ: भूटान नरेश और सीएम योगी ने लगाई आस्था की डुबकी
X


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुम्भ का आयोजन जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भूटान नरेश के जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ महाकुम्भ पहुंचे। सीएम योगी और भूटान नरेश ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के साथ त्रिवेणी संगम पर पंछियों को दाना भी खिलाया।

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संगम पर आरती की। साथ ही अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया। संगम स्नान के बाद भूटान के राजा, सीएम योगी और उत्तर प्रदेश कैबिनेट के दो मंत्रियों ने अक्षय वट, बड़े हनुमान मंदिर और डिजिटल अनुभूति केंद्र का अवलोकन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूटान राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का कुंभनगर में स्वागत किया।

आंकड़ों के मुताबिक अब तक 35 करोड़ के करीब लोग महाकुम्भ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुम्भ में स्नान के लिए उमड़ी भीड़ और व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पैनी नजर है। मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भी अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए प्रातः साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की थी

Next Story
Share it