पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर हुए रवाना

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर हुए रवाना
X


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो गए है। यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री फ्रांस पहुंचेगे। जहां वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट 2025 के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे।

द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से दोनो ही देशों के साथ भारत के रिश्ते बेहद अहम हैं और ऐसे में पीएम की ये यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। फ्रांस के साथ रक्षा सहयोग और आर्थिक संबंधों पर भी चर्चा होगी।

फ्रांस की अपनी यात्रा के बाद, पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को अमेरिका की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन के बाद यह उनकी पहली अमेरिका यात्रा होगी। ऐसे में सभी की निगाहें इस बैठक पर भी टिकी हैं।


Next Story
Share it