पीएम मोदी ने पेरिस यात्रा की झलकियों का वीडियो किया साझा

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी ने पेरिस यात्रा की झलकियों का वीडियो किया साझा
X



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर हैं। उन्होंने अपनी पेरिस यात्रा की झलकियों का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स

पर साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी का पेरिस में मौजूद भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यही उत्साह पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर भी लोगों में दिखाई दिया।

बता दें कि पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ AI एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने वाले हैं। सम्मेलन के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर AI के खतरे, AI नियंत्रण, AI की सेवाएं और उसके फायदे सभी देशों के द्वारा समान रूप से उपयोग में लाए जाने को लेकर चर्चा होनी है। सम्मेलन में 100 के अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं।

कई देशों के प्रमुख, सरकार प्रमुख और कई बड़ी कंपनियों के सीईओ इस समिट में हिस्सा ले रहे हैं। कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि AI के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत कई स्टार्ट-अप और तकनीक को विकसित करने पर जोर दे रहा है। रोबोटिक्स, हेल्थकेयर, ट्रांसलेशन में भारत के कई AI स्टार्ट-अप काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इसे और विस्तार देना चाहते हैं और निवेश को भारत में आकर्षित करना चाहते हैं।


Next Story
Share it