विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने जर्मनी में म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेलन से अलग यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मुलाकात की

  • whatsapp
  • Telegram
विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने जर्मनी में म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेलन से अलग यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मुलाकात की
X


विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने कल देर रात जर्मनी में म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेलन से अलग यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष समाप्‍त करने की दिशा में जारी प्रयासों पर विचार-विमर्श किया। उन्‍होंने भारत यूक्रेन द्विपक्षीय सहयोग को आगे ले जाने पर भी बातचीत की।



डॉ. जयशंकर ने जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्‍टोरियस से भी मुलाकात की। उनकी बातचीत द्वि‍पक्षीय सहयोग और यूक्रेन घटनाक्रम पर केन्द्रित थी। विदेश मंत्री म्‍यूनिख में जर्मनी के बावरिया राज्‍य के अध्‍यक्ष मार्कस सोडर से भी मिले। उन्‍होंने भारत जर्मनी आर्थिक और प्रौद्योगिकी सहयोग पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने अंतरराष्‍ट्रीय स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया। डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्हें श्री सोडर की भारत यात्रा की प्रतीक्षा है।



म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेलन जर्मनी के म्‍यूनिख में शुरू हुआ। इस सम्‍मेलन में विश्‍व के नीत‍ि निर्धारक और विशेषज्ञ एक मंच पर एकत्र हुए और बढ़ती हुई बहुध्रुवीय तथा जटिल भू-राजनीतिक स्थिति के बीच वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर बातचीत की।

विदेश मंत्री ने मतदान के लिए एक और दिन : लोकतांत्रिक लचीलेपन की मजबूती' विषय पर पैनल चर्चा में भी हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर संतोष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र ने अच्‍छा काम किया है। उन्‍होंने भारत में चुनावी प्रक्रिया और हाल ही में दिल्‍ली विधानसभा चुनाव और पिछले साल हुए संसदीय चुनाव के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया भर में लोकतंत्र के खतरे को लेकर उनका नजरिया अलग है।

Next Story
Share it