महाकुंभ भगदड़ मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई

  • whatsapp
  • Telegram
महाकुंभ भगदड़ मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई
X



आज महाकुंभ भगदड़ मामले में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई होगी। इस हादसे में 30 लोगों की मौत होगी थी वहीं जबकी करीब 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करने से कोर्ट ने इनकार कर दिया था। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने के निर्देश दिए थे।

चीफ जस्टिस ने भगदड़ की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस मामले में इलाहाबाद कोर्ट में याचिका पेंडिंग हैं। इसलिए याचिकाकर्ता वहां अपनी बात रख सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले याचिकाकर्ता ने इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जनहित याचिका में भगदड़ में कई लोगों की मौत और घायल होने के मामले में न्यायिक निगरानी समिति गठित करने की भी मांग की गई है। बता दें कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है। दूसरे अमृत स्नान यानी मौनी अमावस्या पर करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे। यहां भगदड़ तब हुई, जब श्रद्धालु संगम तट की ओर बढ़ रहे थे।

Next Story
Share it