पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि

  • whatsapp
  • Telegram
पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि
X


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मॉरीशस दौरे पर जाएंगे। 12 मार्च को मॉरीशस में स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के समारोह का आयोजन होना है। पीएम मोदी इसी समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर सम्मिलित होने के लिए मॉरीशस की यात्रा करेंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने इस समारोह के लिए पीएम मोदी को न्योता भेजा था। पीएम मोदी ने जब इसके लिए हामी भरी तो मॉरीशस के पीएम ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने संसद में बताया कि इस साल मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे, ये हमारे देश के लिए सौभाग्य की बात है।

प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने आगे कहा कि पीएम मोदी हाल ही में पेरिस और संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्राओं के बावजूद, हमारे विशेष अतिथि के रूप में यहां आने के लिए सहमत हो गए हैं। अपने बहुत व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वह मॉरीशस आ रहे है, यह हमारे लिए सम्मान की बात है। पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है।

Next Story
Share it