अमित शाह ने मेहसाणा में गोवर्धन नाथ मंदिर का किया उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
अमित शाह ने मेहसाणा में गोवर्धन नाथ मंदिर का किया उद्घाटन
X



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के मेहसाणा जिले के पिलवई में नवनिर्मित गोवर्धन नाथ मंदिर का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना भी की। गौरतलब है कि 150 साल पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है, जिसके बाद आज गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भगवान गोवर्धन की मूर्ति की स्थापना की गई।

इससे पूर्व, मंदिर प्रांगण में भगवान गोवर्धन की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया। शोभायात्रा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने सेठ जीसी हाई स्कूल के विद्या भवन और सांस्कृतिक भवन का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, राज्यसभा सांसद मयंक नायक, लोकसभा सांसद हरिभाई पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Next Story
Share it