मथुरा में बरसाने की रंगीली गलियों में लट्ठमार होली की दिख रही धूम

  • whatsapp
  • Telegram
मथुरा में बरसाने की रंगीली गलियों में लट्ठमार होली की दिख रही धूम
X



मथुरा में बरसाने की रंगीली गलियों में लट्ठमार होली की धूम है। बरसाने की पीली पोखर पर नंद गांव के ग्वाल कृष्ण बनकर, मोर-मुकुट, धोती-कुर्ता और बगलबंदी के साथ हाथों में ढ़ोल लेकर राधा रानी मंदिर पहुंचें।

हेलिकॉप्टर से रंगीली गली के ऊपर पुष्प वर्षा की जा रही है। हुरियारिनों ने नंदगांव से आए सखाओं पर लाठी बरसाया। बरसाने की वर्ल्ड फेमस होली देखने के लिए देश-विदेश से करीब 10 लाख लोग मथुरा पहुंचे हैं। बरसाने की गलियां एकदम फुल हैं। हर तरफ अबीर-गुलाल उड़ रहा है।

Next Story
Share it