राज्यसभा में मणिपुर बजट पर वित्त मंत्री देंगी जवाब

  • whatsapp
  • Telegram
राज्यसभा में मणिपुर बजट पर वित्त मंत्री देंगी जवाब
X


लोकसभा में आज बजट सत्र के दूसरे चरण के अंतर्गत रेल मंत्रालय की अनुदानों की मांगों पर कल से शुरू हुई चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही चर्चा के बाद मंत्रालय की अनुदान मांगों पर मतदान भी होगा। लोकसभा में आज से जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली अनुदानों की मांगों पर चर्चा की भी शुरुआत होगी। चर्चा के बाद अनुदान मांगों पर मतदान भी होगा।

राज्यसभा में विनियोग विधेयक, 2025, विनियोग संख्या 2 विधेयक, 2025, मणिपुर विनियोग लेखानुदान विधेयक, 2025 और मणिपुर विनियोग विधेयक, 2025 पर कल से शुरू हुई चर्चा को आज आगे बढ़ाया जाएगा। चर्चा के बाद चारों विनियोग विधेयक वापस किए जाने के लिए पेश होंगे।

साथ ही वित्त मंत्री राज्यसभा में आज मणिपुर के लिए आवंटित बजट पर जवाब भी देंगी। इसके साथ ही उच्च सदन में आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होना भी सूचीबद्ध है।


Next Story
Share it