अयोध्या में रामनवमी के लिए विशेष इंतज़ाम

  • whatsapp
  • Telegram
अयोध्या में रामनवमी के लिए विशेष इंतज़ाम
X



अयोध्या में रामनवमी पर श्रीरामलला मंदिर में होने वाले विशेष अनुष्ठान के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने तेज़ गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य रक्षा के उपायों के साथ अयोध्या आने का निवेदन किया है।उन्होंने कहा- अयोध्या में अनुमानतः सत्तर से अस्सी हज़ार श्रद्धालु प्रतिदिन रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पधार रहे हैं।

अयोध्या में तापमान बढ़ता जा रहा है। मेरा निवेदन है अपने साथ सर ढकने के लिए कपड़ा पानी की एक बॉटल, डायरिया और लू से बचाव करने के लिए ओआरएस घोल रखे ऐसा मैं सब लोगों से बारम्बार निवेदन करता हूँ। ये मेरे सुझाव है। रामनवमी पर परिवहन निगम अयोध्या के लिए करीब एक सौ बीस बसों का संचालन करेगा। इनमें से सबसे अधिक बसों का संचालन बस्ती और गोंडा मार्ग पर होगा।

Next Story
Share it