बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे थाईलैंड

  • whatsapp
  • Telegram
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे थाईलैंड
X


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड की दो दिन की यात्रा पर कल सवेरे रवाना होंगे। वर्ष 2019 और 2016 के बाद यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा है।

प्रधानमंत्री कल बैंकॉक में थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और भारत-थाईलैंड द्विपक्षीय साझेदारी को और अधिक प्रगाढ करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है।

शुक्रवार को होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का विषय है- "बिम्सटेक - समृद्ध, अनुकूल और मुक्‍त"। सम्मेलन में बैंकॉक विजन 2030 को अपनाया जाएगा और बिम्सटेक के भविष्य की दिशा तय करने के लिए बिम्सटेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों के समूह की रिपोर्ट का भी समर्थन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के थाईलैंड के नरेश राम 'दशम' और रानी से भी भेंट करने की संभावना है।

प्रधानमंत्री मोदी, शिखर सम्मेलन के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक के निमंत्रण पर 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री की अपने कार्यकाल के दौरान श्रीलंका की यह चौथी यात्रा होगी। भारत-श्रीलंका संबंध इतिहास, धर्म, संस्कृति और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। श्रीलंका भारत की पड़ोसी प्रथम नीति का अभिन्न अंग है।

Next Story
Share it