दो मई को खुलेंगे शिव-पार्वती मंदिर के कपाट

  • whatsapp
  • Telegram
दो मई को खुलेंगे शिव-पार्वती मंदिर के कपाट
X



पिथौरागढ़ जिले के धारचूला व्यास घाटी के आदि कैलाश स्थित शिव-पार्वती मंदिर के कपाट दो मई को खोले जाएंगे और मई के पहले सप्ताह से इनर लाइन परमिट जारी किए जाएंगे। आदि कैलाश विकास समिति अध्यक्ष पुनीत सिंह कुटियाल ने बताया कि ग्राम कुटी में आने वाले ज्योलिंगकांग में स्थित आदि कैलाश में शिव-पार्वती मंदिर के कपाट खोलने के लिए सहमति बन गई है।

कपाट खुलने के बाद आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय ग्रामीण शिव-पार्वती मंदिर, आदि कैलाश पर्वत, पार्वती सरोवर और गौरी कुंड के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के पुजारी गोपाल सिंह कुटियाल ने बताया कि बीआरओ की 65 आरसीसी ग्रिफ ने गुंजी, नाबी, कुटी आदि कैलाश सड़क से बर्फ हटा दी है। उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि मंदिर के दर्शन के लिए मई के पहले सप्ताह से इनर लाइन परमिट जारी किए जाएंगे।

Next Story
Share it