केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट जारी

  • whatsapp
  • Telegram
केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट जारी
X



चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने देहरादून में हेलीकॉप्टर शटल सेवा और चार्टर हेली सेवा कंपनियों के साथ चर्चा की। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यात्रा से पहले हैली कंपनियों के साथ बैठक का उद्देश्य सभी आम तीर्थयात्रियों और हेली तीर्थयात्रियों के बीच समन्वय स्थापित करना और सरल व सुगम दर्शन सुनिश्चित करना है।

वहीं उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर आईआरसीटीसी ने केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट जारी कर दी है। बुकिंग के लिए आठ अप्रैल को दोपहर 12 बजे से पोर्टल खोला जाएगा। हेली बुकिंग के लिए यात्रियों का यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है।

Next Story
Share it