भारत अमरीका के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को महत्व देता है: विदेश मंत्रालय

  • whatsapp
  • Telegram
भारत अमरीका के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को महत्व देता है: विदेश मंत्रालय
X


विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत अमरीका द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्कों के परिणामों की सावधानीपूर्वक जांच कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज नई दिल्ली में कहा कि भारत और अमरीका पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए काम कर रहे हैं। श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रही है और निर्यातकों तथा उद्योग प्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर स्थिति का आकलन कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत अमरीका के साथ व्यापक वैश्विक महत्‍वपूर्ण साझेदारी को महत्व देता है और उसके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश को दी गई अदला-बदली की सुविधा के कारण देश के हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर बहुत भीड़ हो रही थी। उन्होंने कहा कि रसद संबंधी देरी और अधिक लागत देश के निर्यात में बाधा डाल रही थी। श्री जायसवाल ने कहा कि कल से यह सुविधा वापस ले ली गई है। उन्होंने कहा कि इन उपायों से भारत से होकर नेपाल या भूटान को बांग्लादेश के निर्यात पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

ऑपरेशन ब्रह्मा के बारे में श्री जायसवाल ने कहा कि भारत ने अब तक म्यांमार में 656 मीट्रिक टन से अधिक आपदा राहत सामग्री पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि तलाशी और बचाव अभियान के लिए गई राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की 80 सदस्यीय टीम अपना मिशन पूरा करके वापस आ गई है। श्री जायसवाल ने कहा कि मांडले में 200 बिस्तरों वाला भारतीय सेना का अस्पताल चालू है। इसमें अब तक करीब एक हजार तीन सौ रोगियों का उपचार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भारत इस संकट की घड़ी में म्यामां के साथ है और अधिक सहायता तथा संसाधन भेजने के लिए तैयार है।

श्री जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को विजय दिवस परेड के लिए रूस के निमंत्रण पर कहा कि प्रधानमंत्री को परेड में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है।


Next Story
Share it