यमुनानगर: पीएम मोदी ने थर्मल पावर यूनिट और बायो गैस संयंत्र की रखी आधारशिला
आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर में कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने दीनबंधु छोटू राम थर्मल...


आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर में कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने दीनबंधु छोटू राम थर्मल...
आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर में कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट क्षमता वाली तीसरी आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी। इस परियोजना से हरियाणा में बिजली आपूर्ति को बेहतर और निर्बाध बनाने में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्र का भी शिलान्यास किया, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2,600 मीट्रिक टन होगी। इस संयंत्र से स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण संरक्षण में योगदान होगा।
पीएम मोदी ने रेवाड़ी बाईपास परियोजना का शुभारंभ भी किया, जिससे रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक की भीड़भाड़ कम होगी और यात्रियों का समय बचेगा।
इस मौके पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए औद्योगिक विकास को जरूरी माना था और आज देश की सरकार उसी सोच को आगे बढ़ा रही है। पीएम ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे और ऊर्जा परियोजनाओं के जरिए सरकार देश के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है।