प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई खेल संस्कृति विकसित -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई खेल संस्कृति विकसित -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
X



रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई खेल संस्कृति विकसित हुई है। लखनऊ में आज सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करने के बाद श्री सिंह ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने खेलों के अनुकूल नीतियां अपनाई हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई स्पोर्टिव कल्चर का विकास हुआ है। यह हम सभी भारतवासियों के लिये बहुत ही गौरव का विषय है।

इस बदलाव के बीच देश भी बढ़ेगा। केन्द्र और हमारी उत्तर प्रदेश सरकार की स्पोर्ट्स फ्रेडली पालिसी भी आप खेलो इंडिया के तहत तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों को प्रतिमाह फिफ्टी थाउजन रुपये की सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खेलो इण्डिया के माध्यम से आज के बदलते भारत में गांवों व छोटे शहरों की प्रतिभाओं को खुलकर आगे आने का मौका मिल रहा है।

रक्षामंत्री ने कहा कि सरकार 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों का आयोजन गुजरात में करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। वहीं, अन्य विश्व स्तरीय खेलों का भी आयोजन भारत में हो, इसके भी प्रयास चल रहे हैं। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अगले नेशनल गेम्स के आयोजन के लिए प्रयास करना चाहिए।

Next Story
Share it