सऊदी गायक ने 'ऐ वतन' गाकर जीता पीएम मोदी का दिल

  • whatsapp
  • Telegram
X



जेद्दा में होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में भारतीय वहां मौजूद रहे। पारंपरिक अंदाज में उनका अभिनंदन किया गया।

वहीं इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया सऊदी अरब के मशहूर गायक हिशाम अब्बास ने। उन्होंने अपने सुरों से ऐसा समा बांधा कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।

हिशाम अब्बास ने भारत को समर्पित गीत 'ऐ वतन आबाद रहे तू' गाकर न सिर्फ भारतीय समुदाय का दिल जीत लिया, बल्कि खुद प्रधानमंत्री मोदी भी उनकी गायकी से बेहद प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री ने प्रस्तुति का आनंद लेते हुए हिशाम की सराहना भी की।

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा शहर पहुंचे हैं। जेद्दा एयरपोर्ट पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके अलावा, सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री के विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते समय सुरक्षा प्रदान की, जो कि एक विशेष सम्मान माना जाता है।


Next Story
Share it