कश्मीर हमला: भारत पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुई हाई लेवल मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही खत्म कर स्वदेश लौट आए हैं। स्वदेश लौटते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम...


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही खत्म कर स्वदेश लौट आए हैं। स्वदेश लौटते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही खत्म कर स्वदेश लौट आए हैं। स्वदेश लौटते ही पीएम मोदी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर तुरंत बैठक की। प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव के साथ बैठक की।
यह हमला मंगलवार को हुआ जब आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाकर उनपर गोलिया बरसाई। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह एक जघन्य और कायराना हरकत है। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आतंक का यह एजेंडा कभी सफल नहीं होगा और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूती से जारी रखेगा।
पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ितों को हर संभव मदद दी जा रही है।
हमला जिस जगह हुआ वह श्रीनगर से करीब 85 किलोमीटर दूर है और पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम इलाके का हिस्सा है। हमलावरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।