पहलगाम नरसंहार: कांगड़ा में भी फूटा गुस्सा, कैंडल मार्च और पाकिस्तान के फूंके पुतले

  • whatsapp
  • Telegram
पहलगाम नरसंहार: कांगड़ा में भी फूटा गुस्सा, कैंडल मार्च और पाकिस्तान के फूंके पुतले
X




कांगड़ा:

श्रीनगर के पहलगाम में हुए हिंदू श्रद्धालुओं के नरसंहार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ कांगड़ा जिले में भी जन आक्रोश देखने को मिला। बुधवार देर शाम जिले में कई स्थानों पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाले गए और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।


जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के हाडा चौक और रैहन बाजार में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। वहीं, दूसरी ओर, जिला कांगड़ा के जसूर में भाजपा कार्यालय के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान के पुतले पर जूते बरसाए और फिर उसे आग के हवाले कर दिया।


वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पठानिया ने इस अवसर पर कहा कि अब हिंदुओं को विभिन्न जातियों में बंटे रहने की बजाय एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुए हमले में आतंकवादियों ने जाति नहीं, बल्कि धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसका पुतला फूंका।

वहीं, कांगड़ा-चंबा के सांसद राजीव भारद्वाज ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने श्रीनगर के पहलगाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपना विदेश दौरा बीच में स्थगित कर दिल्ली पहुंच गए हैं और गृहमंत्री श्रीनगर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है और जम्मू-कश्मीर में गृहमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में घटनाक्रम की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ा प्रहार करने वाली है।

Next Story
Share it