पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने किया बंद का आह्वान

  • whatsapp
  • Telegram
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने किया बंद का आह्वान
X


पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने बंद का आह्वान किया है। इसलिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई बाजार आज बंद रहेंगे। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स-कैट ने कहा कि दिल्ली के व्यापार संघों ने पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में और हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्ण बाजार बंद का आह्वान किया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि आज दिल्‍ली के 900 से अधिक बाजार बंद रहेंगे।

सरकार के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए दिल्‍ली के अग्रणी व्‍यापार संगठनो ने शहर में आज बाजार पूरी तरह से बंद रखने का आह्वान किया है। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ-कैट ने दिल्‍ली के सभी व्‍यापारियों से अपनी दुकान स्‍वैच्छिक रूप से बंद रखने और शांतिपूर्ण तरीके से बंद का पालने करने का आह्वान किया है। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में कैट के महासचिव और भाजपा के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि यह बंद एक विरोध नहीं बल्कि श्रद्धांजलि और राष्‍ट्रीय एकजुटता का एक प्रतीक है। उन्‍होंने सभी व्‍यापारियों से अपने-अपने बाजारों में सभी आवश्‍यक एहति‍याती उपाय करने को कहा है। उन्‍होंने बंद का पालन शांतिपूर्ण तरीके से करने का आह्वान किया है।

कैट ने दिल्‍ली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बंद के दौरान कानून और व्‍यवस्‍था बनाए रखने का भी निवेदन किया है।

Next Story
Share it