भारत की बड़ी सफलता: हाइपरसोनिक मिसाइल का स्क्रैमजेट इंजन टेस्ट सफल

  • whatsapp
  • Telegram
भारत की बड़ी सफलता: हाइपरसोनिक मिसाइल का स्क्रैमजेट इंजन टेस्ट सफल
X



भारत ने हाइपरसोनिक हथियार तकनीक में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। भारत ने शनिवार को स्क्रैमजेट इंजन का 1,000 सेकंड से अधिक समय तक सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) द्वारा किया गया।

यह पहली बार है जब भारत में 1000 सेकंड तक एक्टिव-कूल्ड स्क्रैमजेट कॉम्बस्टर का सफल परीक्षण किया गया है। हाइपरसोनिक मिसाइलें वह मिसाइलें होती हैं, जो ध्वनि की गति से पांच गुना या उससे अधिक, यानी 6100 किमी/घंटा से अधिक गति से उड़ सकती हैं। इन मिसाइलों का विकास करने के लिए यह परीक्षण एक अहम कदम है।

यह परीक्षण DRDL द्वारा हैदराबाद में स्थित स्क्रैमजेट कनेक्ट टेस्ट फैसिलिटी में किया गया। यह परीक्षण जनवरी 2025 में हुए 120 सेकंड के पहले परीक्षण का विस्तार है। इस सफल परीक्षण के बाद, अब इस प्रणाली को पूरी तरह से उड़ान परीक्षण के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के लिए इंजन तकनीक मजबूत होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO, उसके उद्योग भागीदारों और शैक्षणिक संस्थानों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने इसे भारत सरकार की हाइपरसोनिक हथियार तकनीकों के क्षेत्र में मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।

Next Story
Share it