चुनाव में देरी से निवेश को खतरा: बांग्लादेशी थिंक-टैंक सीपीडी की चेतावनी

  • whatsapp
  • Telegram
चुनाव में देरी से निवेश को खतरा: बांग्लादेशी थिंक-टैंक सीपीडी की चेतावनी
X



बांग्‍लादेश के एक गैर-सरकारी थिंक-टैंक, नीति वार्ता केन्‍द्र-सीपीडी ने आगाह किया है कि अगर समय पर चुनाव नहीं कराये जाते हैं तो देश में होने वाले निवेश को गम्‍भीर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।


ढाका में आज एक संगोष्‍ठी में सीपीडी में प्रतिष्ठित फेलो प्रोफेसर मुस्‍तफिजुर रहमान ने कहा कि अगर चुनाव में देर होती है तो राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ सकती है। इससे निवेशकों का विश्‍वास डगमगा सकता है।


डॉ. रहमान ने कहा कि राजनीतिक स्थिरता निवेश आकर्षित करने की कुंजी है। हाल के निवेश शिखर सम्‍मेलन से कुछ आशा जगने का हवाला देते हुए उन्‍होंने कहा कि वास्तविक विदेशी निवेश प्रतिबद्धताएं बहुत सशक्‍त नहीं हैं।

डॉ. रहमान ने वियतनाम के साथ तुलना करते हुए कहा कि दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों ने प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश के जरिए 360 अरब डॉलर प्राप्‍त किया है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 22 अरब डॉलर ही आकर्षित कर सका है।

Next Story
Share it