सेना के लिए बैंक खाता खोलने का दावा भ्रामक: सरकार

  • whatsapp
  • Telegram
सेना के लिए बैंक खाता खोलने का दावा भ्रामक: सरकार
X



सरकार ने कहा है कि सोशल मीडिया के विभिन्‍न मंचों पर जारी वह व्‍हाट्सअप संदेश भ्रामक है, जिसमें कहा गया है कि सरकार ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए एक बैंक खाता खोला है। पत्र सूचना कार्यालय की तथ्‍य जांच इकाई ने इस संदेश को गलत बताया है।


पीआईबी ने कहा है कि सरकार ने युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों या उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाइयों में घायल होने वाले सैनिकों को तत्‍काल वित्‍तीय सहायता देने के लिए एक कोष की स्‍थापना की है। इसका इस्‍तेमाल सेना के आधुनिकीकरण या हथियार खरीदने के लिए नहीं किया जाएगा।

Next Story
Share it