प्रधानमंत्री कल विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री कल विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से मुंबई में शुरू हो रहे चार दिवसीय विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट उद्योग के भविष्य पर चर्चा के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा। इस समिट के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में फाइनल्स में जगह बनाने वाले प्रदेश के क्रिएटर्स मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।

क्रिएट इन इंडिया चैलेंज में दूसरा स्थान हासिल करने वाली लखनऊ की श्वेता चौधरी ने कहा कि वह इस आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा-.. आई एम वेरी एक्साइटेड फॉर थिस, और यहाँ पे हमें बहुत। अच्छे ऑप्शन्ज़ मिलेंगे, आगे ऑपर्च्युनिटीज़ मिलेंगी सो आई होप की।हम अच्छे से हमारा ये सफल रहे ये पूरा हमारा इवेंट। एंड बस अब हम जा रहे है अपने मंजिल की तरफ।

Next Story
Share it