केंद्र सरकार के निर्देश पर जोधपुर सहित पूरे राज्य में बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
केंद्र सरकार के निर्देश पर जोधपुर सहित पूरे राज्य में बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू
X


केंद्र सरकार के निर्देश पर जोधपुर सहित पूरे राज्य में बुधवार को होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो गई है। जोधपुर सीमावर्ती क्षेत्र होने से संवेदनशील है ।ऐसे में यहां पर जिला कलेक्टर ने मॉक ड्रिल के संबंधित सभी विभागों की बैठक ले ली है । साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं को तैयारी के निर्देश दिएहैं। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि बुधवार शाम को मॉक ड्रिल हो सकती है इस दौरान एयर स्ट्राइक के दौरान होने वाली स्थिति को लेकर लोगों को सावचेत किया जाएगा नागरिक सुरक्षा विभाग के 400 कार्यकर्ता शहर की अलग-अलग बस्तियां में जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे उन्होंने बताया कि शहर में 18 सायरन लगे हुए हैं जो मॉक ड्रिल के दौरान बजाए जाएंगे। इस दौरान ब्लैकआउट भी होगा जिला प्रशासन जल्द स्कूल लेकर एक पूरी sop भी जारी करने वाला है।

वहीं सिविल डिफेंस में तैयारी करते हुए सभी सायरन को पैसे तैयार कर लिया है पूरे जोधपुर में 18 सायरन है और हर सायरन की रेंज 3 किलोमीटर के आसपास है आपातकाल स्थिति में दो बार सायरन बजाया जाएगा जिसमें पहले छोटा सायरन होगा जिसमें आपातकाल की स्थिति होगी वहीं दूसरा सायरन आपातकाल की स्थिति टालने का संदेश होगा, आपातकालीन की स्थिति में प्रत्येक नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी है इसके साथ ही अगर खुला स्थान है तो खुले स्थान में जाकर अपनी सुरक्षा करनी है अत्यधिक आपात स्थिति में जमीन पर लेकर अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

जोधपुर 1971 1965 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और कई सामरिक दृष्टि से जोधपुर सीमावती क्षेत्र से नजदीक होने के कारण कई महीनो में महत्वपूर्ण है युद्ध की स्थिति में जोधपुर में खतरा अधिक हो सकता है ऐसे में सिविल डिफेंस ने सभी तरह के आपातकाल स्थिति की तैयारी कर ली है और उपकरणों को भी तैयार कर लिया है शहर में 500 लोगों की टीम मुफ्ती अली से तैनात है लेकिन पूरे शहर की सुरक्षा यह 500 लोगों की टीम नहीं कर सकती ऐसे में मॉक ड्रिल महत्वपूर्ण है प्रत्येक नागरिक को मॉक ड्रिल के माध्यम से एक प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि आपातकाल की स्थिति में वह किस तरह से प्रतिक्रिया करें। हम हमारे चैनल के माध्यम से यह सूचित करना चाहते हैं कि किसी तरह के घबराने की आवश्यकता नहीं है यह सिर्फ एक मॉक ड्रिल क्या यू कहे कि प्रशिक्षण को ध्यान किया जा रहा है।

सिविल डिफेंस ने फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस की तैयारी अभी कर ली है। अगर कहीं पर फायरिंग और बम गिरने जैसी स्थिति आती है तो जहां पर फायरिंग और बम गिरा है वहां से दूर हट कर खुले में जाने का प्रयास करना चाहिए। और इमरजेंसी नंबर 100 पर कॉल करना चाहिए। बाइट गौरव अग्रवाल जिला कलेक्टर जोधपुर बाइट धर्मदास सिविल डिफेंस बाइट लेखराज सिविल डिफेंस

Next Story
Share it