एयर स्ट्राइक होते ही पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी में तोड़ा संघर्ष विराम

  • whatsapp
  • Telegram
एयर स्ट्राइक होते ही पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी में तोड़ा संघर्ष विराम
X

भारत की ओर से एयर स्ट्राइक होते ही पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। इसके कारण तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, भारतीय सेना इस गोलीबारी का प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पिछले दिनों भी पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने गोलीबारी का उचित जवाब दिया।

Next Story
Share it