केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने अत्‍याधुनिक सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग केंद्रों का किया उद्घाटन

  • whatsapp
  • Telegram
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने अत्‍याधुनिक सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग केंद्रों का किया उद्घाटन
X


केंद्रीय इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कल नोएडा और बेंगलुरू में अत्‍याधुनिक सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग केंद्र का उद्घाटन किया। नए केंद्र की विशेषताओं का उल्‍लेख करते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि ये केंद्र अत्‍याधुनिक थ्री-नैनोमीटर चिप डिजाइन के लिए भारत में पहले केंद्र होंगे। इससे वैश्विक सेमीकंडक्‍टर नवाचार में भारत मजबूती से स्‍थापित होगा।


भारत में लगातार विकसित हो रही सेमीकंडक्‍टर अनुकूल व्यवस्था पर जोर देते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में इस प्रमुख डिजाइन केंद्र का उद्घाटन सेमीकंडक्‍टर प्रणाली में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। इससे देश में उपलब्‍ध प्रतिभाओं के सदुपयोग का अवसर मिलेगा।


श्री वैष्‍णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप देश में व्‍यापक सेमीकंडक्‍टर प्रणाली स्‍थापित हो रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत में पहली बार उन्नत थ्री-नैनो मीटर चिप्‍स डिजाइन करने की क्षमता इस केंद्र की प्रमुख विशेषता है।

श्री वैष्‍णव ने इंजीनियरिंग विद्यार्थियों में हार्डवेयर कौशल विकसित करने के उद्देश्‍य से नए सेमीकंडक्‍टर लर्निंग किट की शुरूआत की भी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि इंडिया सेमीकंडक्‍टर मिशन के तहत उन्‍नत इलैक्‍ट्रॉनिक, डिजाइन और ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर प्राप्त करने वाले 270 से अधिक शिक्षण संस्‍थानों को भी यह हार्डवेयर किट मिलेंगे।

Next Story
Share it