ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उभरते पूर्वोत्तर निवेश शिखर सम्मेलन की महत्वपूर्ण जानकारी दी
केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों की परिवर्तनकारी यात्रा के बिंदुओं का...


केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों की परिवर्तनकारी यात्रा के बिंदुओं का...
केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ राज्यों की परिवर्तनकारी यात्रा के बिंदुओं का उल्लेख किया। नई दिल्ली में उभरते पूर्वोत्तर निवेश शिखर सम्मेलन के पूर्वावलोकन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि यह सम्मेलन नई दिल्ली में इस महीने की 23 और 24 तारीख को होगा। उन्होंने कहा कि इस शिखर सम्मेलन में पूर्वोत्तर क्षेत्र में निवेश और व्यापार की संभावनाओं को उजागर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र, स्वास्थ्य देखभाल, व्यापार और वैश्विक संपर्क, मनोरंजन और खेल तथा शिक्षा और उद्यमिता के विषयों पर छह सत्र आयोजित किए जाएंगे। शिखर सम्मेलन का उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता इस महीन की 23 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे और उसके अगले दिन गृहमंत्री अमित शाह समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन के दौरान कई समझौता ज्ञापनों और सहमति पत्रों का औपचारिक आदान-प्रदान होगा।