केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सीमांत जिले पिथौरागढ़ में सेना, आईटीबीपी, एसएसबी के जवानों से मुलाकात की

  • whatsapp
  • Telegram
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सीमांत जिले पिथौरागढ़ में सेना, आईटीबीपी, एसएसबी के जवानों से मुलाकात की
X


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि पूरा देश वीर जवानों के बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करता है। श्री नड्डा ने आज सीमांत जिले पिथौरागढ़ में सेना, आईटीबीपी, एसएसबी के जवानों से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जवानों का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने सीमा की रक्षा में तैनात हथियारों, उपकरणों और अन्य रक्षा संसाधनों की भी जानकारी ली।

केंद्रीय मंत्री पिथौरागढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित वाइब्रेंट विलेज के तहत चल रही योजनाओं और प्रस्तावित कार्यक्रमों पर प्रस्तुतीकरण दिया। इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने पर्यटन योजनाओं, आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

श्री नड्डा का पिथौरागढ़ के गुंजी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश का भ्रमण तथा गुंजी में महिला फेडरेशन द्वारा संचालित होम स्टे का दौरा करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

इससे पहले आज सुबह देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को हाउस ऑफ हिमालया के उत्पाद भेंट किए। इस दौरान श्री धामी ने उन्हें राज्य की महिला शक्ति और स्थानीय लोगों द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों से अवगत कराया।

Next Story
Share it