प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बीकानेर में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बीकानेर में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत
X



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज राजस्‍थान के बीकानेर में, 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। इनमें रेल, सड़क मार्ग, बिजली, जल और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।


प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 18 राज्‍यों के 86 जिलों के 103 अमृत स्‍टेशनों का उद्घाटन भी करेंगे। इनमें देशनोक अमृत स्‍टेशन का उद्घाटन शामिल है। श्री मोदी देशनोक में करणी माता मंदिर का दर्शन करेंगे जो वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण है। वे बीकानेर-मुम्‍बई एक्‍सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे और बीकानेर के पालना में, एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।


प्रधानमंत्री देशनोक सहित राजस्थान के आठ स्‍टेशनों उद्घाटन करेंगे। इनमें बूंदी, मंडलगढ़, गोगामेढी, गोविन्‍दगढ़, मंडावर-महुआ रोड़, फतेहपुर शेखावती और राजगढ़ शामिल हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा कि अमृत भारत स्‍टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास के लिए 1300 से अधिक रेलवे स्‍टेशनों को चिन्ह्ति किया गया है। इनमें से पहले 103 अमृत स्‍टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राजस्‍थान की धरती से करेंगे। श्री वैष्‍णव ने यह भी कहा कि 2027 तक ऐसे लगभग 500 स्टेशन का विकास कार्य पूरा हो जाएगा। अमृत भारत स्‍टेशन योजना की रूपरेखा स्‍थानीय संस्‍कृति, विरासत और वास्‍तुकला से प्रेरित होती है।

Next Story
Share it