गृहमंत्री का जम्मू-कश्मीर दौरा: पुंछ पीड़ितों से मिले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे का आज दूसरा दिन है। आज गृहमंत्री ने पुंछ में सीमा पार से गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे का आज दूसरा दिन है। आज गृहमंत्री ने पुंछ में सीमा पार से गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों...
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे का आज दूसरा दिन है। आज गृहमंत्री ने पुंछ में सीमा पार से गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। और पीड़ित परिवार को रोजगार नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही, गृहमंत्री ने सरकार की संवेदनशीलता और समर्थन का आश्वासन दिया।
इस मौके पर गृहमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि "पाकिस्तान ने जो किया वो घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हर आतंकवादी हमले का जवाब इतनी ही तत्परता और इतनी कठोरता से दिया जाएगा।
गृहमंत्री ने इस अवसर पर विशेष मुआवज़े की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस मुआवजा और सरकारी नौकरी से परिजनों के जीवन में जो क्षति हुई इसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन ये इस बात का प्रतीक है कि भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर की राज्य सरकार उनके साथ है।
गृहमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा कि रिहायशी इलाकों और धार्मिक स्थानों पर हमला करना कायरता भरा काम है।