उत्तराखंड :केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित, भारी बारिश से मार्ग पूरी तरह बाधित
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले मार्ग पर छोटे...


उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले मार्ग पर छोटे...
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले मार्ग पर छोटे पार्किंग एरिया के आगे और गौरीकुंड की तरफ भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके अलावा मुनकटिया के पास भी मार्ग बाधित चल रहा है, जिससे सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। इन दोनों स्थानों पर मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध होने के कारण केदारनाथ यात्रा फिलहाल अस्थायी रूप से रोक दी गई है।
प्रशासन की ओर से सोनप्रयाग पहुंचे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है। रास्ता साफ होते ही दोबारा यात्रा शुरू कराई जाएगी। उधर, गौरीकुंड से केदारनाथ धाम को जाने वाला पैदल मार्ग भी अत्यंत संवेदनशील बना हुआ है। कुछ स्थानों पर रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा लगातार मलबा और पत्थर हटाने का कार्य किया जा रहा है।
प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं और स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा को संचालित किया जा रहा है।