पांच देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में पोर्ट ऑफ़ स्पेन पहुंचे पीएम मोदी

  • whatsapp
  • Telegram
पांच देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में पोर्ट ऑफ़ स्पेन पहुंचे पीएम मोदी
X


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंच गए हैं। यह उनकी पांच देशों की विदेश यात्रा का दूसरा पड़ाव है। यह यात्रा भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी का पोर्ट ऑफ स्पेन एयरपोर्ट पर त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद बिसेसर तथा उनके पूरे मंत्रिमंडल ने स्वागत किया। त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पहली बार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली यात्रा है।

Next Story
Share it