भारत ने समय सीमा के आधार पर नहीं, अपनी शर्तों पर की व्यापार समझौतों पर की चर्चा: पीयूष गोयल

  • whatsapp
  • Telegram
भारत ने समय सीमा के आधार पर नहीं, अपनी शर्तों पर की व्यापार समझौतों पर की चर्चा: पीयूष गोयल
X



वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत ने अपनी शर्तों पर व्‍यापार समझौतों पर चर्चा की है और किसी समयसीमा के आधार पर कोई व्‍यापार समझौता नहीं किया। अमरीका के साथ व्‍यापार समझौते के बारे में नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री गोयल ने कहा कि मुक्‍त व्‍यापार समझौता केवल तभी होता है, जब वह दोनों पक्षों के लिए लाभप्रद हो।

उन्‍होंने कहा कि कोई देश व्‍यापार समझौता तभी स्‍वीकार करता है, जब वह पूरी तरह से परिपक्‍व और राष्‍ट्रीय हित में हो। श्री गोयल ने यह भी कहा कि अमरीका, यूरोप और न्‍यूजीलैंड सहित विभिन्‍न देशों के साथ समझौतों के लिए बातचीत की जा रही है।

Next Story
Share it